सोमवार से आपकी जेब भारी नहीं हल्की होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार से कई चीजों पर महंगाई बढ़ी है. 1 जून से सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो जाएगा. यानी हर सर्विस पर आपका बिल लगभग 1.64 फीसदी बढ़ जाएगा.
service tax hike 1.64 percent to 1st june 2015