scorecardresearch
 
Advertisement

जन्‍म के साथ ही विश्‍व रिकार्ड बनाया

जन्‍म के साथ ही विश्‍व रिकार्ड बनाया

घर में बच्चा जन्म ले तो घरवालों की खुशी देखते ही बनती है.. लेकिन बच्चा उम्मीद से ज्यादा स्वस्थ हो तो बात ही कुछ अलग होती है. सूरत में मेहता दंपति को 5 किलो 630 ग्राम की बच्ची पैदा हुई है. जबकि जन्म के वक्त सामान्य बच्चे का जन्म तीन किलोग्राम तक होता है. सूरत के निर्मल अस्पताल के डॉक्टरों का अनुमान है कि शायद ये देश की सबसे वजनी बच्ची है.. जिसका जन्म के वक्त वजन 5 किलो 700 ग्राम के करीब है. मेहता परिवार और डॉक्टरों को इंटरनेट पर बच्चों के वजन के तमाम रिकॉर्ड मिले हैं.

Advertisement
Advertisement