पिता के कातिलों की रिहाई की खबर से छलक गया है राहुल गांधी का दर्द. अपने पिता राजीव गांधी के कातिलों को रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले पर राहुल ने नाखुशी जाहिर की है. अमेठी दौरे पर गए राहुल ने कहा है कि अगर पीएम के कातिल को छोड़ा जाएगा तो आम आदमी को कैसे इंसाफ मिलेगा?