राजस्थान के सीकर में मोबाइल चोरी के शक में एक 70 वर्षीय दलित बुजुर्ग का अपहरण कर पीटने का मामला सामने आया है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मारपीट में बुजुर्ग की कूल्हे की हड्डी टूट गई. बताया है कि खाटूश्यामजी मेले में आगवाड़ी के पास हुए भंडारे में पांच मोबाइल चोरी हुए थे. इसके बाद चोरी के शक में 5 युवकों ने एक बुजुर्ग का अपहरण कर लिया और फिर उसे 2 किलोमीटर दूर खंडहर में ले जाकर डंडों से बेहरमी से पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवकों के सामने बुजुर्ग अपने सिपाही बेटे की कसम खाकर मोबाइल चोरी से इनकार करता रहा, लेकिन उन्होंने ने उसकी नहीं सुनी. उसे डंडों से पीटते रहे, उसे जमीन पर पटका और मारते रहे. बता दें कि पीड़ित बुजुर्ग का बेटा राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल है और अभी दिल्ली में तैनात है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वीडियो देखें.