बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलशन डिप्लोमेटिक जोन स्थित होली आर्टिशन बेकरी रेस्टोरेंट में आतंकियों ने हमला बोल दिया है. 8 से 10 हथियारबंद हमलावर 26/11 मुंबई हमले की तर्ज पर फायरिंग कर रहे हैं. करीब 20 से ज्यादा विदेशियों को बंधक बनाया गया है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है.