सैलाब आया और सब कुछ तबाह कर गया. बर्बादी कितनी हुई है, कितने जान माल का नुकसान हुआ है, इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है. वो तस्वीर जितनी साफ हो रही है, दर्द का नया सैलाब उमड़ता दिख रहा है. देखिए आफत के उस सैलाब के पीछे दर्द में डूबी जिंदगियों की दास्तां.