पेरिस में लगता है आतंक का राज चल रहा है. बुधवार को कार्टून मैगजीन शार्ली एब्दो पर हमले के बाद से लगातार फायरिंग की वारदात जारी है. कल कुछ मस्जिदों पर हमले हुए तो आज ग्रॉसरी स्टोर समेत दो जगहों पर फायरिंग हुई. ताजा फायरिंग पूर्वी पेरिस के ग्रॉसरी स्टोर में हुई है, जहां दो लोग मारे गए हैं.