महाराष्ट्र जबरदस्त सूखे के दौर से गुजर रहा है. बूंद बूंद को तरसते महाराष्ट्र में आज तक जा पहुंचा है नांदेड़. यहां अपने तरह का एशिया का सबसे बड़ा विष्णुपुरी डैम है, जिससे 40 हजार एकड़ जमीन की सिंचाई की जा सकती है. यह देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में से एक है. इसी जिले से गोदावरी गुजरती है, लेकिन पानी पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है.