जयपुर के सरकारी अनाथालय में नाबालिग मूक-बधिर लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेलने के रैकेट का खुलासा हुआ है. शुक्रवार देर रात जयपुर पुलिस ने छापा मारकर अनाथालय के वार्डेन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां के समाज कल्याण विभाग के अनाथालय की मूक-बधिर लड़कियों को स्पीच थेरेपी के नाम पर एक निजी संस्था में ले जाकर उनका यौन शोषण किया जा रहा था. विरोध करने पर एक लड़की की पिटाई से ये मामला खुला.