अभिनेत्री शबाना आजमी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. खालापुर टोल प्लाजा के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल शबाना आजमी को एमजीएम हॉस्पिटल पनवेल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय कार में अभिनेत्री शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी सवार थे. हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. देखें वीडियो.
Shabana Azmi met with a car accident on Mumbai-Pune Expressway on Saturday. The actress is injured in the accident. Reportedly, her car was hit by a truck on Pune-Mumbai Expressway near Khalapur toll plaza. The actress has been admitted to MGM Hospital Panvel, Maharashtra. Watch this video.