इन दिनों श्रीनगर जाने वाले पर्यटकों के लिए दोहरी खुशी का मौका है. एक तो मौसम साफ है, ऊपर से यहां का मशहूर ट्यूलिप गार्डेन भी तैयार है. लाखों रंगबिरंगे खिले हुए ट्यूलिप देखने का रोमांच वाकई स्वर्ग से कम नहीं.