scorecardresearch
 
Advertisement

पहले परमाणु बम, अब PAK ने अलापा बातचीत का राग

पहले परमाणु बम, अब PAK ने अलापा बातचीत का राग

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद की जुबान डिरेल हो गई है. एक दिन पहले रैली में बोलते हुए उन्हें करंट लगा तो आज वो अजीब बयान दे रहे हैं. शेख साहब का कहना है कि भारत उन्हें मारना चाहता है. करंट के पीछे भारत का हाथ है. उन्हें इस बात पर एतराज है कि मीडिया में उन्हे करंट लगने की खबर क्यों दिखाई जा रही हैं. वहीं, जंग-जंग की रट लगा रहे पाकिस्तान की अक्ल एक ही दिन में ठिकाने पर आ गई. पाकिस्तान को अपनी औकात का अहसास हो गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बय़ान दिया है कि पाकिस्तान भारत से बातचीत करने को तैयार है.

Advertisement
Advertisement