scorecardresearch
 
Advertisement

'रईस' की रेल यात्रा, फैंस की दीवानगी!

'रईस' की रेल यात्रा, फैंस की दीवानगी!

शाहरुख खान की रेल यात्रा पर फैंस की दीवानगी अपने शिखर पर थी. मुंबई से लेकर दिल्ली तक हर स्टेशन के बीच इस दीवानगी का नजारा कमोबेश एक जैसा ही दिखा. इस नजारे में जो सवाल छिपे थे उनकी शुरुआत मुंबई की तस्वीरों से ही हो चुकी थी. अपने स्टार एक्टर की एक झलक देखने के लिए मुंबई स्टेशन पर लाखों फैंस इक्ठ्ठा हो चुके थे. शाहरुख अपनी फिल्म रईस का प्रचार करने के लिए मुंबई से अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. रास्ते में जहां-जहां ट्रेन रुक रही थी, शाहरुख गाड़ी से निकलकर अपने फैंस का अभिवादन कर रहे थे. शाहरुख ने वापी, वलसाड़ और सूरत स्टेशनों पर अपने सैकड़ों फैंस को वहां आने के लिए शुक्रिया कहा.

Advertisement
Advertisement