दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ 63 दिन से बैठी महिलाएं कल गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगी. दोपहर 2 बजे अपनी मांगों की लिस्ट के साथ गृहमंत्री के घर पहुंचेंगी. शाहीन बाग में महिलाओं का आंदोलन दो महीने से चल रहा है. महिलाएं CAA वापस लेने की मांग कर रही हैं. बता दें कि गृहमंत्री का दफ्तर ऐसी किसी बैठक से इनकार कर रहा है. देखें वीडियो.
Protesters at Shaheen Bagh in Delhi have announced they will march to Union Home Minister Amit Shah's residence tomorrow with a charter of demands. They said their primary demand is to revoke the Citizenship Amendment Act (CAA). However, sources in the Home Ministry told India Today TV they haven't received any such request for meeting so far.