इन दिनों देश में शहर-शहर शाहीन बाग जैसा नजारा है. शाहीन बाग की तर्ज पर कई शहरों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है. ऐसा ही एक प्रदर्शन पटना के सब्जी बाग इलाके में चल रहा है जहां महिलाएं धरने पर बैठे हैं. इस प्रदर्शन में कल भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं का उत्साह बढ़ाया. संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर विरोध को नजर अंदाज किया गया तो जनता सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी. देखें वीडियो.
Taking a cue from the ongoing, month long protests against the Citizenship Amendment Act and the proposed National Register of Citizens at Delhi Shaheen Bagh a group of women in Sabzibagh area of Patna have started a Protest. Watch video.