दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने के आरोपी कपिल गुर्जर को लेकर AAP, बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के साथ कपिल गुर्जर और उसके परिवार की तस्वीर सामने आने पर बीजेपी AAP पर हमलावर है. बीजेपी ने कहा है कि AAP बेनकाब हो गई है. वहीं कपिल गुर्जर को AAP का सदस्य बताने पर संजय सिंह ने कहा कि इस बात की जांच हो कि कपिल अभी आप का सदस्य है नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर जांच के बीच वो तस्वीर मीडिया और बीजेपी नेताओं के पास कैसे पहुंची? उधर, दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट कर कपिल गुर्जर को AAP का सहयोगी बताया. इस घमासान के बीच कपिल गुर्जर के पिता, भाई और बहन सामने आए हैं. कपिल के पिता गजे सिंह, भाई और बहन का कहना है कि आम आदमी पार्टी कभी ज्वॉइन नहीं की, सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं के आने पर उनका सम्मान किया था. वीडियो देखें.