scorecardresearch
 
Advertisement

CAA के खिलाफ जाफराबाद के बाद अब चांद बाग में भी सड़क पर उतरे लोग

CAA के खिलाफ जाफराबाद के बाद अब चांद बाग में भी सड़क पर उतरे लोग

दिल्ली के शाहीन बाग के बाद जाफराबाद और अब चांद बाग में भी लोग प्रदर्शन पर उतर आए हैं. ये प्रदर्शन भीम आर्मी की तरफ से बुलाया गया है. चांदबाग इलाके में वजीराबाद से गोकुलपुरी तक सड़क पर जाम है और लोग पिछले कई घंटे से जाम में फंसे हुए हैं.  प्रदर्शनकारियों ने सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग की. बता दें कि रविवार दोपहर चांद बाद इलाके में भारी संख्या में लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सड़क पर उतर आए. प्रदर्शनकारी बैनर पोस्टरों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.  वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया है. इसके अलावा भीम आर्मी ने आज भारत बंद बुलाया है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.

After Shaheen Bagh, protesters took to the streets in Zafarabad. At the identical time, now protesters have taken to the streets in Chand Bagh of Delhi. A lot of individuals have taken to the streets in Chand Bagh on Sunday afternoon and are opposing the CAA and NRC. Women protest against the CAA in Jaffrabad metro station area. Heavy security deployed.

Advertisement
Advertisement