scorecardresearch
 
Advertisement

शाहीन बाग में बातचीत का आज राउंड-3, क्या निकलेगा 'रास्ता'?

शाहीन बाग में बातचीत का आज राउंड-3, क्या निकलेगा 'रास्ता'?

शाहीन बाग में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकारों की प्रदर्शनकारियों से दो राउंड की बातचीत बेनतीजा साबित हुई है. आज एक बार फिर वार्ताकार प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत करने पहुंचेंगे. देखना होगा कि 69 दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन का दौर आज खत्म हो पाएगा. आज लगातार तीसरे दिन वार्ताकार संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह शाहीन बाग में आंदोलनकारियों के बीच पहुचेंगे और शाहीन बाग को खुलवाने की कोशिश करेंगे. गुरुवार की बातचीत के बाद वार्ताकारों ने एक वीडियो जारी कर पूरे घटनाक्रम का ब्योरा सामने रखा. गुरुवार को दूसरे दिन की बातचीत में वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों के सामने इस बात पर जोर दिया कि सड़क खुल जाए और प्रदर्शन भी चलता रहे. शाहीन बाग में ऐसा कोई रास्ता निकाला जाए. बीते दिन काफी देर तक आंदोलनकारियों और वार्ताकारों के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा. अंत में जब कोई नतीजा निकलता नहीं दिखा. तो बात करने लायक माहौल ना होने की बात कहकर साधना रामचंद्रन नाराज हो गईं.

Talks between the Supreme Court-appointed interlocutors and protesters over vacating the road at Shaheen Bagh made little headway on Thursday as the anti-Citizenship Amendment Act demonstrators remained firm on continuing with their sit-in at the site. They told the interlocutors that once the Citizenship Amendment Act and National Register of Citizens (NRC) are rolled back, they will not only vacate the road but also clean it.

Advertisement
Advertisement