कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में पचास से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की मनाही के बाद शाहीन बाग के धरने को ले कर फिर से सवाल उठने लगे हैं. कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद प्रदर्शनकारी धरने से हटने को तैयार नहीं है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शोएब जमई पर निशाना साधा. उन्होंन कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर में अलर्ट है लेकिन इन्हें ये छोटी-मोटी चीज लग रही है. कोरोना के कारण काबा, मक्का-मदीना खाली हो गया है. लेकिन ये तो अपने आपको काबा से भी बड़ा मानते हैं. देखें वीडियो.
The total cases in India have now reached 128 with three casualties reported so far. Amid coronavirus alert, Protest at Shaheen Bagh is going on. Even Delhi government has issued an advisory to not to assemble in large groups, but protesters in Shaheen Bagh have refused to leave the protest site. Watch video for more details.