शाहीन बाग (Shaheen Bagh) का रास्ता अभी भी बंद है. अभी भी शाहीन बाग में धरना जारी है लेकिन मुमकिन है कि आज वहां से खुशखबरी आएगी क्योंकि बातचीत के लिए लगातार दूसरे दिन वार्ताकारों की टीम शाहीन बाग जाने वाली है. क्या पता राउंड टू में ही बात बन जाए और शाहीन बाग में सुलह का रास्ता खुल जाए. बातचीत के सहारे शाहीन बाग में सुलह की सुबह तलाशने की लगातार हो कोशिश हो रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद 3 वार्ताकारों की टोली बुधवार को शाहीन बाग के धरना स्थल पर पहुंची, वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों की मुलाकात की,बात की और इस भरोसे के साथ लौटी कि एक दिन बाद हम फिर से आएंगे. तो क्या आज शाहीन बाग में बनेगी बात?