सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त दोनों वार्ताकार, संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन, शाहीन बाग पहुंचे चुके हैं. वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि आप ने हमे बुलाया था, इसलिए हम आए हैं. आप लोगों के जो मुद्दे हैं वो सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. आपके सवाल सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं. सुप्रीम कोर्ट में CAA पर सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट मानता है कि आंदोलन आपका हक है. शाहीन बाग है और शाहीन बाग बरकरार रहेगा. हमें कोर्ट ने सड़क को लेकर बातचीत के लिए भेजा है. देखें बातचीत के दूसरे दिन क्या था शाहीन बाग में माहौल.
The Supreme Court-appointed mediators - Advotes Sanjay Hegde and Sadhna Ramachandran have reached the Shaheen Bagh, the epicentre of the anti-Citizenship Amendment Act (CAA) demonstrations, to talk to the protesters. Both the interlocutors addressed the protestors. Watch the video to see what they said.