scorecardresearch
 
Advertisement

फख्र है हम हिंदुस्तानी हैं, हमें बचाइए- शाहीन बाग में यूं फूट पड़ा दर्द

फख्र है हम हिंदुस्तानी हैं, हमें बचाइए- शाहीन बाग में यूं फूट पड़ा दर्द

दिल्ली के शाहीन बाग(Shaheen Bagh)में संवाद का दूसरा सत्र जारी है. सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के वार्ताकारों ने बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की जो बेनतीजा रही. सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के वार्ताकार आज फिर शाहीन बाग पहुंच चुके हैं, एक नई उम्मीदों से बात आगे बढ़ी है.  वार्ताकारों से बात करते वक्त एक प्रदर्शनकारी का छलका दर्द. उसने कहा- फख्र से कहते हैं हम हिंदुस्तानी हैं, मैडम हमें बचाइए. इन सबके बीच सवाल है कि क्या बातचीत किसी मंजिल तक पहुंचेगी? वार्ताकार प्रदर्शनकारियों को समझा रहे हैं कि आंदोलन तो हक है लेकिन ट्रैफिक रुकने से आम लोगों को दिक्कतों को भी समझना होगा. देखिए ये रिपोर्ट.

The Supreme Court-appointed interlocutors met Shaheen Bagh protesters on Thursday for the second time. Shaheen Bagh protetsters have been on a sit-in since the last two months against the amended Citizenship Act. While narrating his ordeal, a protester requested advocate Sadhana Ramachandran to save the people. He said, we are proud citizens of India, please save us Madam. It is to be mentioned here, advocates Sanjay Hedge and Sadhana Ramachandran, the interlocutors, were not willing to start the discussion in the presence of media on they Day 2 visit.

Advertisement
Advertisement