scorecardresearch
 
Advertisement

7 महीने की बच्ची को गोद में लिए शाहीन बाग की महिला बोली- ट्रैफिक का मुद्दा छोटा, लड़ाई बड़ी

7 महीने की बच्ची को गोद में लिए शाहीन बाग की महिला बोली- ट्रैफिक का मुद्दा छोटा, लड़ाई बड़ी

दिल्ली शाहीन बाग(Shaheen Bagh) के प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप(Anjana Om Kashyap)और जानी लोगों के मन की बात. मासूम बच्ची को गोद में लिए शाहीन बाग की महिला ने कहा- ट्रैफिक का मुद्दा छोटा, CAA के खिलाफ हमारी लड़ाई बड़ी. बता दें, दिल्ली के शाहीन बाग(Shaheen Bagh) के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दो लोगों को जिम्मेदारी दी है. कोर्ट ने कहा कि अगर बातचीत से रास्ता नहीं खुला तो अथॉरिटी को एक्शन के लिए खुली छूट दे देंगे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन बुधवार को शाहीन बाग जाएंगे.

Shaheen Bagh protesters, who are staging protests from over two months against contentious Citizenship Act speak to Aaj Tak's Anjana Om Kashyap and narrate their ordeal. On being asked whether they will shift the location of the protest, they said traffic issue a petty thing, protest against CAA is big thing. Notably, hearing petitions relating to anti-Citizenship Amendment Act (CAA) protest at Shaheen Bagh in Delhi, the Supreme Court on Monday appointed two senior advocates as mediators to persuade the protesters to shift to another location.

Advertisement
Advertisement