गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के शाहीन बाग में तिरंगा फहराया गया है. ये तिरंगा JNU के लापता छात्र नजीब अहमद की मां और रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने एक साथ मिलकर शाहीन बाग में उस जगह फहराया गया है, जहां पिछले करीब डेढ़ महीने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शाहीन बाग में रविवार को करीब 10 लाख लोगों द्वारा एक साथ राष्ट्रगीत जन-गण-मन गाकर विश्व के किसी भी राष्ट्रगान को एक साथ गाए जाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कही गई थी.