दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को अदालत से जमानत मिल गई. कपिल को 25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा किया गया है. जेल से रिहा होने के बाद 7 मार्च की रात जब कपिल गुर्जर अपने घर पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया और कपिल को कंधे पर उठा लिया. इस दौरान लोग उसे गले लगाते हुए भी दिखे. जेल से बाहर आने के बाद वो सीधा दल्लुपुरा अपने घर पहुंचा. घर से बाहर मेन रोड पर ही लोग कपिल का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई. देखिए वीडियो.