कांग्रेस पार्टी शाहजहांपुर रेप केस को लेकर लगातार योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी को पदयात्रा निकालनी थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी उसे इजाजत नहीं दी. इसके बाद कांग्रेस महिला नेता सरकार पर हमलावर हो गई हैं. उन्हें हिरासत में ले लिया गया. यूपी कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा ने आजतक को बताया कि किस तरह उनको हिरासत में लिया गया और कैसे यूपी में लोकतंत्र की हत्या हो रही है? उनके साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को शाहजहांपुर से हरदोई ले जाया गया. आजतक संवाददाता मौसमी सिंह की ये रिपोर्ट देखिए.