शाहजहांपुर यौन शोषण केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआईटी ने चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से ही गिरफ्तार किया. अब उनका मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. जिला अस्पताल में भारी फोर्स तैनात है. एसआईटी की टीम भी जिला अस्पताल में मौजूद है. बता दें कि लॉ की एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया है. शाहजहांपुर जिला अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद चिन्मयानंद को आज ही अदालत में पेश किया जाएगा. वीडियो देखें.
Former Union Minister Swami Chinmayanand has been arrested in Shahjahanpur sexual abuse case. The SIT arrested Chinmayanand from Shahjahanpur itself. Now he is being taken to the district hospital to have a medical test. A heavy force is deployed in the district hospital. The team of SIT is also present in the district hospital. Watch the video.