scorecardresearch
 
Advertisement

मोना आलम से बोले शाहनवाज हुसैन- आपकी खुशक‍िस्मती जो आजतक पर ड‍िबेट का मौका मि‍ला

मोना आलम से बोले शाहनवाज हुसैन- आपकी खुशक‍िस्मती जो आजतक पर ड‍िबेट का मौका मि‍ला

पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकम कर दिया और उसकी बड़ी साजिश नाकाम कर कामयाबी का झंडा गाड़ दिया. एक बार इस आतंकी हमले में पाकिस्तान की शह पर पलने वाले आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है. विश्व कोरोना से लड़ रहा है, पीओके पर भारत के खौफ में जीने वाला पाकिस्तान अपने आतंकिस्तान चरित्र साबित कर रहा है. इसी मुद्दे पर बात करने आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में थे- केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पाक‍िस्तानी पत्रकार मोना आलम, पाक‍िस्तानी के रक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा, पूर्व आर्मी चीफ जीडी बख्शी. इसी दौरान शाहनवाज हुसैन ने मोना आलम से कहा क‍ि ये आपकी खुशक‍िस्मती है जो आपको आजतक पर ड‍िबेट करने का मौका मि‍ला.

Advertisement
Advertisement