कभी जिगरी दोस्त रहे दो खान, सलमान और शाहरुख खान अब एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं. एक बॉलीवुड का दबंग है तो दूसरा बॉलीवुड का बादशाह. आमतौर पर दोनों एक साथ एक जगह जाने से बचते हैं. और जाना भी पड़े तो दुश्मनी का आलम ये है कि दोनों एक-दूसरे को देखते तक नहीं हैं.