वैसे तो ये ईद पूरी दुनिया को मुबारक है. लेकिन फैन्स ने जो ईदी शाहरुख खान को दी है, वो लाजवाब है, रिकॉर्डतोड़ है और बंपर हिट है. शाहरुख की नई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज हुई, और उसने प्री पेड में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. शाहरुख ने इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उन्हें इस फिल्म की बंपर ओपनिंग के तौर पर काफी बड़ी ईदी मिली है.