हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. लेकिन सीन रिक्रीएट करने रेप आरोपियों को हैदराबाद पुलिस रात में क्यों ले गई? ऐसे ही कई सवाल इस घटना के बाद सभी के मन में कौंध रहे हैं. मामले में आजतक के शम्स ताहिर खान ने पूरे मामले पर की विश्लेषणात्मक टिप्पणी.
All four accused in the Hyderabad veterinarian rape and murder case were killed in police firing early morning on Friday. But the question is, why they were taken to the crime scene by the police. Shams Tahir Khan discussed such of these type questions as per his long experience.