शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने फिर से शिरडी के साई ट्रस्ट पर विवादित बयान दिया है. साई ट्रस्ट के साई बाबा के शताब्दी कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा है कि साईं ट्रस्ट शताब्दी कार्यक्रम में जो 1200 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है, वो ठगी का पैसा है.