पुड्डुचेरी की अदालत ने कांचीपुरम शंकररमन हत्याकांड मामले में कांचीमठ के शंकराचार्य और उनके सहयोगी को बरी कर दिया है. साथ ही इस मामले के सभी आरोपियों को अदालत ने निर्दोष करार दिया है. इस सनसनीखेज मर्डर केस में कांचीमठ के शंकराचार्य और उनके सहयोगी मुख्य आरोपी थे.