भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल बिल बनाने के लिए जो कमेटी बनी है उसके को-चेयरमैन शांतिभूषण लगातार विवादों से घिरते जा रहे हैं. सीडी विवाद के बाद अब शांति भूषण पर आरोप लग रहे हैं कि उनके परिवार को यूपी सरकार ने करोड़ों के प्लॉट औने-पौने दाम में आवंटित किए हैं.