हम आपको ले चलेंगे कैलाश के सफर पर, जहां शिव अपने औघड़ रूप में नजर आते हैं और जिसके दर्शन मात्र से भक्तों को मिलता मोक्ष का सुख. लेकिन कैलाश दर्शन से पहले देखिए देश भर में महाशिवरात्रि की धूम. फागुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि. ये वो दिन है, जब भगवान शिव और माता पार्वती ने जगत के कल्याण के लिए गृहस्थ धर्म में प्रवेश किया था. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा भक्ति से उपवास रखते हैं, मंदिरों में पूजा होती है, शिव की बारात निकलती है.