विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर को अपनी गलती का अहसास हो गया है. इकोनॉमी क्लास को कैटल क्लास यानी मवेशियों का दर्जा कहने वाले थरूर ने देश में हंगामा मचने के बाद अपनी बातों के लिए माफी मांग ली. थरूर ने कहा कि उन्होंने मजाक किया था और लोगों को बुरा लग गया.