scorecardresearch
 
Advertisement

नेहरु की देन से चाय वाला बना पीएम: शश‍ि थरूर

नेहरु की देन से चाय वाला बना पीएम: शश‍ि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है, जिसकी वजह से विवाद होता जा रहा है. विवाद के बाद थरूर को सफाई भी पेश करना पड़ी. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती की पूर्व संध्या एक कार्यक्रम में शशि थरूर ने कहा कि आज अगर एक 'चायवाला' देश का प्रधानमंत्री है, तो वो नेहरू के कारण ही हैं. क्योंकि पंडित नेहरु ने देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को इतना मजूबत बनाया कि कोई भी व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने का सपना देख सकता है.

Not alien to controversies triggered by his comments, Congress MP Shashi Tharoor is in the news once again. This time it is for an indirect comment that he made on Prime Minister Narendra Modi, while praising the country first PM Jawaharlal Nehru. Speaking about Nehru on the eve of his birth anniversary (November 14), Tharoor said it is because of the institutional structure created by Nehru that today a chaiwala (tea seller) can also become Indian Prime Minister.

Advertisement
Advertisement