शशि थरूर से जुड़े आईपीएल कोच्चि विवाद को लेकर विपक्ष के साथ ही सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा और राजद के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. वहीं दूसरी ओर थरुर मुद्दे को लेकर भाजपा, सपा, जदयू और वामदलों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले विपक्षी दलों द्वारा संसद में केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के विवाद को उठाने की योजना से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श किया.