उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए. उनके फैसलों ने नौकरशाही से लेकर पुलिस महकमे तक को हरकत में ला दिया. मंगलवार को उनकी कैबिनेट बैठी और बुधवार को उन्होंने पहला टीवी इंटरव्यू दिया, जिसमें योगी ने सत्ता साधना से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक पर अपनी बेबाक राय रखी.अवैध बूचड़खानों पर तालाबंदी को योगी आदित्यनाथ ने NGT के मानकों के मुताबिक बताया. कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों को सख्त हिदायत दी. एंटी रोमियो स्क्वाड को यूपी के सीएम ने जायज बताते हुए कहा कि इसका किसी जाति-धर्म से संबंध नहीं है.