नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के 'जन वेदना सम्मेलन' में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी देश को बेवकूफ समझते हैं. नोटबंदी का उद्देश्य डर फैलाना था और पीएम मोदी ने किसान, गरीब, मजदूर का पैसा छीना है. राहुल ने कहा कि इस सूट-बूट सरकार की नीति 'राम-राम जपना गरीब का माल अपना ' है.राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का जमकर मजाक उड़ाया, तो कांग्रेसियों और जनता को संदेश दिया-डरना मत. अपने भाषण में 14 बार राहुल यही मंत्र जपते रहे कि डरना मत.राहुल ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को तो ठीक से झाड़ू पकड़ना भी नहीं आता. 'शतक आज तक' में देखें 100 बड़ी खबरें.
shatak aaj tak episode of 11th jan 2017 on congress vice president rahul gandhi speech in janvedna sammelan against demonetisation