सरकार ने बुधवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया. पद्म विभूषण पुरस्कार पाने वालों में शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी, सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत), पीए संगमा (मरणोपरांत), सद्गुरु जग्गी वासुदेव, उदिपि रामचंद्रराव और जे येशुदास हैं.पद्म भूषण के लिए विश्व मोहन भट्ट, प्रोफेसर देवी प्रसाद द्विवेदी (साहित्य), टी उडवाडिया (चिकित्सा), रत्न सुंदर महाराज (अध्यात्मवाद), निरंजन नंदा सरस्वती (योग), राजकुमारी महाचक्री (साहित्य एवं शिक्षा) और रामास्वामी (पत्रकार) के नाम हैं.
shatak aaj tak episode of 25th jan 2017 on Padma Vibhushan Award