जेडीयू के बागी गुट ने नीतीश को दी चुनौती, अली अनवर बोले शरद यादव के साथ लालू की रैली में होंगे शामिल. यौन शोषण केस में बाबा राम रहीम पर फैसला सुनाएगी सीबीआई अदालत, किले में तब्दील हुआ पंचकूला. सुरक्षा के तीन घेरे में होगी पंचकूला की सीबीआई अदालत, बिना आदेश कोर्ट की ओर जाने वाले को गिरफ्तार करने का आदेश. राम रहीम पर फैसले को लेकर हाई अलर्ट पर हरियाणा और पंजाब, छावनी में तब्दील हुए कई शहर. देश की सबसे बड़ी अदालत ने निजता के अधिकार को बताया मौलिक अधिकार सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच ने सुनाया फैसला, कहा-संविधान की धारा 21 के तहत है निजता का अधिकार. मिशन गुजरात के लिए बीजेपी ने अरुण जेटली को थमाई कमान, कर्नाटक की जिम्मेदारी उठाएंगे प्रकाश जावडेकर. यूपी के चित्रकूट में पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़, 5 लाख के इनामी बबली कोल को पकड़ने की कवायद डकैतों से मुठभेड़ में SI जेपी सिंह शहीद. एसबीआई के आकार का एक और बैंक बनाने की योजना बना रही है सरकार, 15 बैकों का होगा विलय. देखिए देश की अन्य बड़ी खबरें शतक आजतक में...