त्रिपुरा में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले कई जिलों में हिंसक झड़प हुई. बेलोनिया में लेनिन की मूर्ति पर बुलडोजर चलाया गया. लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने को लेकर सियासत सुलग गई है. लेफ्ट ने हमला किया कि, हिंसा ही BJP की राजनीतिक पहचान है.