फिल्म मेकर महेश भट्ट को फोन करके उनकी एक्ट्रेस बेटी आलिया भट्ट और पत्नी सोनी राजदान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई और यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संदीप साहू ने महेश भट्ट को फोन करके 50 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस आगे की पूछताछ के लिए संदीप को मुंबई ला रही है. जानकारी के मुताबिक, यूपी के लखनऊ का रहने वाला संदीप साहू टीवी सीरियल में काम की तलाश में मुंबई आता-जाता रहता था. लेकिन जब उसे कहीं काम नहीं मिला, तो उसे महेश भटट् को धमकी देने का आइडिया आया. उसने इंटरनेट से महेश भट्ट का फोन नंबर सर्च किया और उनकी पत्नी-बेटी की जान मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये मांगे.