तीन दिनों का गोरखपुर महोत्सव आज से शुरू हुआ. कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव में जानी मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं. योगी सरकार गोरखपुर महोत्सव पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. गोरखपुर महोत्सव को लेकर गरमाई सियासत, विपक्ष ने बच्चों की मौत को लेकर योगी सरकार को घेरा. गोरखपुर महोत्सव पर बीएसपी ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि योगी सरकार संवेदनहीन हो गई है.