मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद नरम पड़े महाराष्ट्र के किसान....लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन खत्म. सरकार ने दिया- कर्ज माफी और जंगल की जमीनों पर किसानों का हक तलाशने का भरोसा. लागत से डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात भी सरकार ने मानी. महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि किसानों की 12-13 मांगें थीं, जिसमें हमने कुछ मांगे मान ली. लाल रंग से पटी मुंबई की सड़कें....अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में अलग-अलग जिलों से पहुंचे किसान. देखिए शतक आजतक.....