चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर सवाल उठाने वाले चार जजों में शामिल जस्टिस रंजन गोगोई ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि न्यायपालिका पर कोई संकट नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चार जजों में शामिल जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा कि मामला जल्द सुलझेगा. न्यायपालिका के हित में अपनी बात कही थी. 4 जजों के आरोपों के बाद मचे घमासान पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक में विवाद सुलझाने के लिए सात सदस्यीय कमेटी बनाई गई.