scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतकः PAK फायरिंग में 2 नागरिकों की मौत

शतक आजतकः PAK फायरिंग में 2 नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन जारी. लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार फायरिंग....पाकिस्तान ने रिहायशी इलाके में दागे मोर्टार....2 नागरिकों की मौत....एलओसी पर 120 एमएम और 80 एएम वाले मोर्टार से फायरिंग. भारतीय सेना ने फायरिंग का दिया मुंहतोड़ जवाब. एलओसी के ज्यादातर गांवों को कराया गया खाली....सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाए गए लोग. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में डॉक्टर की कार चोरी...पुलिस ने जारी किया अलर्ट.पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन रच रहे बड़े हमले की साजिश ...निशाने पर हैं भारत और अफगानिस्तान. कुलभूषण जाधव के केस में पाकिस्तान ने दिखाई हेठी....फांसी पर लगी रोक का अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फैसला मानने से किया इनकार. 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट होगी पहली सुनवाई. बुरहान वानी की जगह हिजबुल कमांडर बने आतंकी जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओं को दी धमकी. कहा- सिर काटकर लालचौक पर टांग देंगे...ऑडियो हुआ वायरल. शहीद उमर फैयाज को दोस्तों की श्रद्धांजलि, उनकी जिंदगी पर बनाया एक वीडियो. अभिनेता विवेक ऑबेराय की तरफ से सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि. 25 शहीद CRPF जवानों को फ्लैट देगी उनकी कंपनी. देखिए शतक आज तक पर पूरी रिपोर्ट....

Advertisement
Advertisement