पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर. जम्मू-कश्मीर के शाहपुर केरनी में रात साढ़े 12 बजे से लगातार फायरिंग की. भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में 82 एमएम मोर्टार और 120 एम एम मोर्टार का इस्तेमाल किया गया. शाहपुर केरनी में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक महिला घायल हुई है. जिसे पुंछ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.