जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी.. लश्कर कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने की खबर. लश्कर कमांडर अबु दुजाना के साथ आरिफ नाम का एक और आतंकी ढेर, हरकीपोरा इलाके में छुपे थे दोनों आतंकी पुलवामा के हरकीपोरा में दो आतंकियों से छुपे होने की मिली थी खबर, सुबह 4 बजे से शुरू हुआ ऑपरेशन.